नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में देश की राष्ट्रीय राजधानी का तेजी से विकास हो रहा है। दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को देश के कई राज्यों में काफी पसंद किए जा रहे हैं और कई राज्यों ने दिल्ली के विकास मॉडल को अपना कर प्रदेश का विकास कर रहे है। सीएम केजरीवाल दिल्ली के गरीब बच्चों को इंग्लिश की पढाई कराना चाहते हैं उनका मानना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा की भूमिका हमेशा से अहम रही है और बच्चों को शिक्षित कर ही देश एवं प्रदेश के विकास की कल्पना की जा सकती है। इसी सोच के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अगले 1 साल में 1 लाख बच्चों के लिए फ्री स्पोकन इंग्लिश स्कूल कोर्स संचालित करने का फैसला लिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गरीब बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि अंग्रेजी में कमजोर और खराब संचार कौशल वाले छात्रों के लिए, दिल्ली सरकार स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू कर रही है. यह दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की ओर से पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले एक साल में पहले चरण में हम 50 केंद्रों पर एक लाख छात्रों को स्पोकन इंग्लिश में प्रशिक्षित करेंगे, जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा।
केजरीवाल ने कही ये बात
केजरीवाल ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय भाषा पाठ्यक्रम होगा. उन्होंने कहा, “हमने मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाई-अप किया है और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय मूल्यांकन के प्रभारी होंगे”. उन्होंने कहा कि 18-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रवेश के लिए पात्र होंगे और पाठ्यक्रम 3-4 महीने की अवधि का होगा. उन्होंने कहा कि सप्ताहांत और शाम की कक्षाओं के लिए भी प्रावधान होगा।
निःशुल्क पाठ्यक्रम करवाएगी केजरीवाल सरकार
केजरीवाल ने आगे कहा, ” इंग्लिश सीखने के लिए बच्चों से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी, यह एक निःशुल्क पाठ्यक्रम होगा, लेकिन शुरुआत में, 950 रुपये सुरक्षा के रूप में लिए जाएंगे, क्योंकि कई बच्चें इसमें नामांकन करवा लेंगे हैं और फिर पाठ्यक्रम को गंभीरता से नहीं लेंगे, यदि वे पाठ्यक्रम पूरा करते हैं और आवश्यक उपस्थिति रखते हैं. तो जमा किए गए पैसे उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…