रायपुर। बीजेपी विधायक शिवतरन शर्मा ने राजधानी और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाया। रायपुर में नाबालिग लड़की के द्वारा चाकू मारकर मूकबधिर युवक की हत्या का मामला उठाते हुए मामले में स्थगन प्रस्ताव रखा। वहीं इस मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चर्चा कराने की भी मांग की। जिसपर आसंदी ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। सदन में भाजपा विधायको ने कोयला चोरी से लेकर हत्या और अपराधिक घटनाओं के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्ष के हंगामें की वजह से सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा।
कर्मचारी हड़ताल का मामला भी गूंजा सदन में
आज से 5 दिन की हड़ताल पर गए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों मामला भी आज सदन में उठाया गया। सदन में भाजपा विधायकों ने कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज ठप्प होने पर नाराजगी जताई और कर्मचारियों की मांग का समर्थन भी किया। वहीं सरकार पर विपक्ष ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने कर्मचारियों से वादा खिलाफी की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…