0 जनता कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये उठाया प्रदेश भर में अतिक्रमण का मामला
0 धर्मजीत, बृजमोहन अग्रवाल ने राजस्व मंत्री से मांगा कब्ज़ा रिकार्ड, भूमाफियाओं और वर्ग विशेष के कब्जे की जांच
रायपुर। विशेष संवाददाता टीआरपी
विधानसभा में ध्यानाकर्षण सुचना के दौरान भू माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे का पुरजोर विरोध करते हुए जांच और रिकार्ड की मांग विपक्ष ने की है। प्रदेशभर समेत राजधानी में अतिक्रमण और कब्जेधारियों के मामले में शह देने का आरोप लगते हुए राजस्व रिकार्ड की मांग की। विपक्ष ने कितनी जमीन पर कब्जा हुआ इसका रिकार्ड पूछते हुए बृजमोहन ने रायपुर में संतोषी नगर , गट्टी खदान में आयातित भूमि माफिया द्वारा कब्जा कराने का भी मुद्दा उठाया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरे पास नक्शा है जिसमें 100 फुट के गड्ढे को भर कर कब्जा कर लिया गया है। एक वर्ग के द्वारा यूपी बिहार से आ कर कब्जा कर लिए हैं। मेरे विधानसभा में 1000 से ज्यादा रोहिंग्या लोग आकर बस चुके है। सब कब्जे 2018 के बाद हुआ है राजस्व मंत्री ने इस मामले को दिखवा लेने की बात कही। पटवारियों के पास से रिकार्ड मांगा ले बृज अग्रवाल ने जांच की मांग की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…