भाजपा ने विधानसभा घेराव में लाठीचार्ज

रायपुर। टीआरपी डेस्क
भाजपा विधायक बृज मोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके सदन आने-जाने के रास्ते को रोका गया और इससे विधानसभा आने-जाने में विधायकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बृज मोहन ने कहा मुझे हाथ पकड़ कर रोका गया है और विधायक होने के नाते उनके साथ हुआ आचरण संवैधानिक परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चल रही है और विधायक को गिरफ्तार किया जाए, ये ठीक नहीं है। इस बात को पुरजोर तरीके से रखते हुए अजय चंद्राकर ने सदन में हंगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।

माननीयों के वेतन भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव सदन में पास

विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव पास हो गया। पक्ष विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से संबंधित चार संशोधन विधेयक पास हो गए। अब विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेताप्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों को बढ़ा वेतन मिलेगा।
इतना मिलेगा अब सभी माननीयों को वेतन —

वेतन वृद्धि

मुख्यमंत्री 135000 -से बढ़ कर 205000
मंत्री 130000 से बढ़कर 190000
संसदीय सचिव :- 121000 से बढ़कर 175000
विधानसभा अध्यक्ष :- 132000 से बढ़कर 195000
विधानसभा उपाध्यक्ष :- 128000 से बढ़कर 180000
नेता प्रतिपक्ष :- 130000 से बढ़ कर 190000
विधायक :- 95000 से बढा 160000 तक हो जाएगा

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर