नई दिल्ली। एक तरफ जहां मंदिर-मस्जिद विवाद के साथ विवादित बयान जैसे मामलों को लेकर देश में कत्लेआम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर देवभूमि आए शिव भक्तों का सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। दरअसल, नोएडा के यहां सेक्टर-12 में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रा से लौटे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें फल भेंट किए। इस दौरान मुस्लिम युवकों ने कांवड़ियों को कंधे पर उठाकर भाईचारे की मिसाल भी पेश की। फल वितरित कर रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने कावड़ियों को कंधे पर उठाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, युवा कावड़ियां जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए थे। और तो और इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के नारसन बार्डर से कांवड़ पट्टी पर चल रहे कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि आए शिव भक्तों के चरण धोकर उन्हें गंगाजल भेंट की थी। हर वर्ष सावन के महीने में कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों में आते हैं। इस गंगा जल से वे अपने गांवों और घरों के शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।14 जुलाई से प्रारंभ कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए कांवड़ियों के आने का क्रम निरंतर जारी है जो 26 जुलाई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas 2022 : भारत के आन-बान और शान, साहसी सपूतों को मेरा सलाम- VIDEO शेयर कर बोले PM मोदी

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर