जशपुर में अनियंत्रित हो नाले में जा गिरी बस

जशपुर। प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर में एक तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार बस सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

ये बस रायगढ़ से रवाना होकर पत्थलगांव आ रही थी। जहाँ पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के पुल से अनियंत्रित होकर ये बस नाले में गिर गयी। नाले में गिरने से बस आधे से अधिक जल मग्न हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर