० संभाग के कांग्रेसी विधायकों ने पत्र लिखकर की थी सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

रायपुर। सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नज़री आंकलन का निर्देश ज़ारी किया है। सरगुजा संभाग के कांग्रेसी विधायकों द्वारा कुछ क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को भी कलेक्टरों से चर्चा कर स्थिति पर नज़र बनाये रखने को कहा है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों सरगुजा संभाग के विधायक बृहस्पति सिंह और चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सूखे की स्थिति की जानकारी दी थी। विधायकों ने पत्र में कहा था कि संभाग के बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिलों में 40 प्रतिशत से भी काम वर्षा हुई है। जिसके आधार पर विधायकों ने इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानो को फसल मुआवज़ा देने की मांग की थी।

जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने सरगुजा और बाकीं क्षेत्रों में जहां-जहां भी अकाल की आशंका नज़र आ रही है वहां आंकलन के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर