CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल, मेडल किया पक्‍का, फाइनल में सिंगापुर से होगी भिड़ंत
CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल, मेडल किया पक्‍का, फाइनल में सिंगापुर से होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क। दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज अरुणा कादरी पर शानदार जीत दर्ज की, जिससे भारत ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के टेबल टेनिस पुरुष टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त दी। गत चैम्पियन भारत के सामने फाइनल में सिंगापुर की चुनौती होगी।

जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने ओलाजाइड ओमोटायो और अबियोदुन बोडे के खिलाफ पहले युगल मुकाबले में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

इसके बाद 40 वर्षीय शरत ने एकल मुकाबले में भारत को सबसे बड़ी जीत दिलायी। उन्होंने कादरी के खिलाफ 11-9, 7-11, 11-8, 15-13 जीत दर्ज की। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी जी साथियान ने ओमोटायो को 11-9, 4-11, 11-6, 11-8 से हराकर टीम को शानदार जीत दिलायी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net