Covid-19 New Variant XBB1 in India: Corona's new variant XBB1.16 is spreading in India, know how dangerous it is, doctors warned
Covid-19 New Variant XBB1 in India: Corona's new variant XBB1.16 is spreading in India, know how dangerous it is, doctors warned

नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 16.6% गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,734 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना से कुल 34 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17, 897 लोग इस वायरस से सही हुए हैं। जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या देश में 43,383,787 पहुंच गई है।

वहीं इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 139,792 हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 26,77,405 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 2,04,60,81,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net