Horoscope 12 December 2022 : इन राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल
Horoscope 12 December 2022 : इन राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

टीआरपी डेस्क।12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय रहेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान और व्‍यापार आपका सही चल रहा है।

वृषभ-कोई भी व्‍यक्ति लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करे तो अच्‍छा रहेगा अन्‍यथा भावनाओं में आकर दु:खी महसूस कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार आपका सही है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है।

मिथुन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि का संकेत है लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, संतान की स्थिति अच्‍छी है। घरेलू सुख बाधित है।

कर्क-सार्थक ऊर्जा का संचार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चल रहा है।

सिंह-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों का साथ होगा। वाणी से कुछ ऐसे शब्‍द निकल सकते हैं जिनकी वजह से थोड़ी तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार सही चल रहा है।

कन्‍या-ऊर्जा का संचार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। खुशहाल समाचार दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

तुला-चिंताकारी सृष्‍ट‍ि का सृजन होगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। प्रेम, संतान, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

वृश्चिक-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है।

धनु-कानूनी लाभ होगा। संतान और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से बेहतर कहा जाएगा।

मकर-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार पहले से बेहतर है।

कुंभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है।

मीन-रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। सुखद दिन का निर्माण हो रहा है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिल रहा है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।