TRP DESK : मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बीजेपी सांसद हाथों में उल्टा तिरंगा थामे नजर आ रहे हैं। फोटो खिंचाने के चक्कर में सांसद ये ध्यान देना भूल गए कि तिरंगा सीधा पकड़ा है या उल्टा। जिसके बाद सोशल मीडिया में बीजेपी सांसद की ये वीडियो वायरल हो गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला खंडवा जिले का है। वायरल वीडियो में खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल हाथों में उल्टा तिरंगा लिए हुए फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने पर अब सांसद ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। बीजेपी सांसद ने सफाई में कहा कि त्रुटिवश ऐसा हो गया होगा। किसी ने मुझे तिरंगा देखने को दिया होगा, देखने में मुझसे ऐसा हो गया और आप जैसे किसी साथी ने फोटो ले लिया। उन्होंने कहा मैंने वायरल वीडियो नहीं देखा लेकिन आप बता रहे तो आगे से ध्यान रखूंगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर