नई दिल्ली। दुनिया भर में तेज गति से इंटरनेट की सेवा देने वाला गूगल विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है। गूगल के ठप होने के कारण इससे संबंधित कामकाज भी ठप हो गई हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को लेकर रिपोर्ट की है। फिलहाल गूगल की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि भारत में गूगल सर्विसेस काम कर रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में गूगल को लेकर यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं है।

कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे। यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया।
दिख रहा 500 Error मैसेज
जिन यूजर्स को गूगल में दिक्कत आ रही है उनको 500 Error का मैसेज दिख रहा था। वहीं कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर Google Down की शिकायत की तो कंपनी की तरफ से यूजर्स को Cache क्लियर करके फोन को रिस्टार्ट करने की सलाह दी गई। ऐसा पहली बार नहीं है जब Google Down हुई हो। पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…