पटना। बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कुछ समय पहले तक गलबहियां करने वाले JDU-BJP में ऐसी खटास पैदा हो गई है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। इसकी वजह बने हैं आरसीपी सिंह, जिन्हें जेडीयू में होते हुए भी बीजेपी का करीबी माना जा रहा था। हालांकि, लोगों का कहना है कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेला होने से ऐन पहले नीतीश कुमार ने आरसीपी की फील्डिंग लगा दी। बीजेपी अब तक पूरे मामले में चुप्पी साधे हुई थी, लेकिन जब उसे लगा कि खेल बिगड़ चुका है तो अपने कोटे से सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कह दिया। लेकिन, नीतीश कुमार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया की जनता क्या सोच रही है, आइए नजर डालते हैं चुनिंदा रिएक्शन्स पर।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…