नड्डा से हो गई कौशिक की मुलाकात, तेवर तल्ख़ करने की नसीहत, बदलाव पर ख़ामोशी

0 विधानसभा चुनाव में सवा साल, इससे पहले संगठन को आक्रामक रवैया अपनाने कई बदलाव होना तय

विशेष संवादाता। टीआरपी रायपुर
एक ही झटके में प्रदेश भाजपा संगठन अध्यक्ष बदलने के फौरन बाद भाजपा विधायक दल के नए नेता की तलाश का हल्ला मच गया था। इन अटकलों में फ़िलहाल विराम लगता नज़र आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को आनन-फानन में दिल्ली पेश होने का फरमान जारी होते ही पार्टी सियासत में खलबली मच गई थी। लेकिन आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तय वक्त पर प्रभारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के साथ ही सीएलपी कौशिक की मुलाकात हो गई। तल्ख़ तेवर अपनाने के साथ कई तरह की नसीहतें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें दी हैं। बताते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में महज़ 14 महीने बकाया है। अब तक विधायक दल के नेता होने के चलते सदन से लेकर सड़क तक के कार्यों पर भी दो टूक बात हुई। पार्टी सूत्रों की मानें तो फ़िलहाल बदलाव टल गया है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा इसबार ओबीसी वर्ग के उन ज़मीनी नेताओं को सामने लाएगी जिनपर प्रदेश के किसी भी नेता का प्रभाव नहीं हो। क्योंकि सत्तापक्ष में भूपेश बघेल और उनके छत्तीसगढ़ियावाद वाली चुनौती का तोड़ पार्टी नेता ओबीसी वर्ग और गुटबाजी में बट रही भाजपा को सहीं नेतृत्व चुनकर देने में ही मानते हैं। फ़िलहाल दिल्ली पार्टी मुख्यालय में नड्डा-कौशिक की मुलाकात के बाद जल्द बदलाव की नहीं पर आने वाले वक्त में सभी संभावना का संकेत दे दिया गया है।

ऐन चुनाव से पहले ठंडे हो जायेंगे पार्टी के गुटबाज

भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी यहां का हाल देखकर बौखला गए थे। कन्फ्यूज़न इतना था कि वे ठीक तरह से संगठन में गुटबाजी को शांत नहीं कर पाए लेकिन, पार्टी मुख्यालय को रिपोर्ट दे दिए थे। इसकी तस्दीक और सख्त मिजाज़ अजय जामवाल को प्रभारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री बनाकर भेजा गया। जिम्मेदारी मिलते ही वे 3 दिनों में ही अलग अलग बैठक लेकर सब समझ गए और संगठन में बदलाव की बयार चलने लगी। संगठन के सीनियरों को अगर सबक सिखाया भी जा रहा है तो उन्हें सम्मानजनक पद से भी नवाज़ा जायेगा। चुनाव से 14 महीने पहले ही वरिष्ठ, दबंग और न्यूट्रल नेताओं की जिम्मेदारी तय हो जाएगी। बताते हैं जो वरिष्ठता के अहम से नहीं निकलेगा उसे राजयपाल बनाकर भी मैदान से हटाया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर