0 सेक्टर-24 में सीएम-मंत्रियों के और अफसरों की 35 कोठियां होंगी बनकर तैयार

विशेष संवादाता। टीआरपी रायपुर
काफी पिछड़ चुके नवा रायपुर के सेक्टर 24 में सूबाई सरकार के नए आलीशान आशियाने की ईमारत तक़रीबन पूरी होने को है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो नए साल तक नवा रायपुर में मुख्यमंत्री आवास, मंत्री बंगले और आला अफसरों की आरामगाह बनकर तैयार हो जाएगी। यही नहीं निर्माण एजेंसी और इनकी मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारीयों का कहना है नए साल तक शिफ्टिंग भी करवाया जा सकता है। नए साल में शिफ्टिंग की तैयारी में सीएम हाउस, 10 मंत्रियों के बंगले और 35 अधिकारीयों के आवास की फिनिशिंग कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक तक़रीबन 505 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट लागत है। सूबे के इन आला औहदेदारों की आरामगाह 256 एकड़ क्षेत्र में निर्माण किया जाना है। अगले साल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सभी वीवीआईपी शिफ्ट होंगे। इनके वहां जाते ही माना जा रहा है कि वजूद में आने के सालों बाद नवा रायपुर आबाद होने लगेगा।

एक नज़र

0 गवर्नर हाउस – 14 एकड़ क्षेत्रफल में
0 विधानसभा अध्यक्ष आवास – 3.19 एकड़
0 0 सीएम हाउस – 8 एकड़
0 मंत्री आवास – डेढ़ -डेढ़ एकड़
0 प्रशासनिक अधिकारीयों का बंगला भी करोड़ों का

सबसे लेट बनेगा राजभवन

कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न आर्थिक और पारिस्थितिक कारणों से पूरा प्रोजेक्ट ही काफी लेट हो चुका है। फिर कोरोना से उबरने के फौरन बाद ही मितव्ययिता के नाम पर निर्माण कार्य बाधित हुआ। प्रोजेक्ट सालभर से ज़्यादा लेट हो चुका है और यह लेट से पूरा होगा। लेकिन प्रोजेक्ट ठेका पुणे की कंपनी वेस्कॉन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है। बताते हैं कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अफसरों के बंगलों के काम में ठेका कंपनी ने तेज़ी लाई पर राजभवन का निर्माण अभी आधा भी पूरा नहीं हुआ है। करीब 14 एकड़ में बनने वाले राज्यपाल के आवास का काम काफी धीमा चल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर