नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। यह फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है। ऐसा पहली बार नहीं है जब आमिर खान की किसी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही हो। इससे पहले भी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की कई फिल्में विवादों के घेरे में आ चुकी हैं। मगर इन फिल्मों ने बाद में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

ये भी पढ़े : आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आमिर खान की बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा विवाद के संबंध में आज कहा कि फिल्म के बहिष्कार के पीछे ‘मोदीशाह ट्रोल आर्मी’ है, जो किसी रोबोट की तरह काम करती है। सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर पर‘बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा है। इस सब के पीछे ‘मोदीशाह ट्रोल आर्मी’ के अलावा और कौन हो सकता है। ये सब अलोकतांत्रिक और तानाशाही प्रवृत्ति के हैं, जो किसी रोबोट की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों फिल्में देखनी चाहिए और उसके बाद ही तय करना चाहिए कि कौन सी बेहतर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर