बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिलासपुर पहुंचें। इस दौरान जामवाल क्षेत्र के सभी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के लिए बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित संभागीय जिलों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिले के सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार निकट विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजय जामवाल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान हासिल सभी जानकारियों को एकत्रित कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसे वे सीधे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पाार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दत्तात्रेय हर्षबोले और राष्ट्रीय मंत्री पीएल संतोष को देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर