सीहोर । Tehsildar and Patwari washed away with car in flood, rescue team found Patwari’s body, Tehsildar still missing मध्‍यप्रदेश के सिहोर जिले में सीवन नदी में बाढ़ में कार सहित बह गए पटवारी का शव बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में बरामद कर लिया गया है जबकि तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश अभी जारी है। बता दें कि मध्य प्रदेश नरेंद्र सिंह ठाकुर तहसीलदार संघ के अध्यक्ष हैं ।

Tehsildar and Patwari washed away with car in flood, rescue team found Patwari’s body, Tehsildar still missing जानकारी के अनुसार जिले में पदस्थ रहे एक तहसीलदार और पटवारी सोमवार रात अपने घर से कहीं पर खाना खाने जाने की कहकर कार से निकले थे, जब वह सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई।

Tehsildar and Patwari washed away with car in flood, rescue team found Patwari’s body, Tehsildar still missing पुलिस ने मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज से मिली लोकेशन के आधार पर सीवन नदी पर बने कर्बला पुल के पास सर्चिंग अभियान चलाया गया था। हालांकि देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था। तहसीलदार शुगर फैक्ट्री चौराहा और पटवारी हाउसिंग कृष्णा नगर सीहोर निवासी है।

Tehsildar and Patwari washed away with car in flood, rescue team found Patwari’s body, Tehsildar still missing बताया जा रहा है कि कर्बला पुल से इंदौर नाका के पास एक पेट्रोल पंप पर कार जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई थी, वहीं गणेश मंदिर के सीसीटीवी में कार आते हुए नहीं दिखी, जिससे संभावना के तौर पर कर्बला पुल के पास सीवन नदी में एनडीआरएफ का दल मंगलवार की शाम नदी में तलाश करता रहा, लेकिन बुधवार की सुबह 8.30 पर जब मंडी पुलिस और एनडीआरएफ का सर्चिंग दल नदी किनारे जांच करता हुआ करीब तीन किमी दूर ग्राम छपरी पहुंचा तो नदी में कार दिखी, जिसे निकालने पर पटवारी महेंद्र रजक का भी शव मिला, जबकि तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश अभी तक जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर