मिक्सर मशीन वाहन ने स्कूली छात्रा को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम

दुर्ग। प्रदेश के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक भयावह सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गयी। सड़क हादसे से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने रायपुर-दुर्ग नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते पुरे सड़क पर रायपुर के कुम्हारी टोल प्लाज़ा से लेकर भिलाई 3 तक वाहनों का ताँता लग गया। खबर लिखे जाने तक सड़क पर ये जाम अब भी यथावत है वहीं पुलिस प्रशासन गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल कक्षा 9वी की छात्रा खुशी साहू अपनी सहपाठी सलोनी के साथ स्कूल के लिए सायकल से निकली थी। इसी बीच पीछे से अनियंत्रित मिक्सर मशीन वाहन ने दोनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में खुशी की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्काजाम कर रहे स्थानीय ग्रामीण 40 लाख रूपए की मुआवज़ा राशि देने की मांग कर रहें हैं। जिसे लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मान मनव्वल का दौर ज़ारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर