रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त को मध्यप्रदेश में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने कल भोपाल के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत यूपी, एमपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक में कानून व्यवस्था, साइबर अपराध, नक्सलवाद और विकास के मुद्दों समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में राजधानी रायपुर में आयोजित की गयी थी। जिसमें मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए थे। दरअसल, क्षेत्रीय मध्य परिषद का गठन केंद्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ, अंतर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। जिसमे परिषद् में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्य की कुछ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर