नेशनल डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज फिर कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 11,539 नए केस सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 12,783 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 99 हजार 879 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1287 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,37,12,218 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,289 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…