नई दिल्ली। महाराष्ट्र और बिहार के बाद अब झारखण्ड राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ खनन लीज आबंटन मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी हो गई है । आयोग कभी भी अपना फैसला दे सकता है । फैसला खिलाफ में गया तो हेमंत सोरेने को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का तरीका अपनाते हुए अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं ।


सोरेन को अयोग्य घोषित किया जा सकता है
हेमंत सोरेन के खिलाफ खनन लीज आवंटन मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई पूरी होने के साथ अब फैसले का इंतजार किया जा रहा है । फैसला यदि प्रतिकूल आया तो सोरेन को अयोग्य घोषित किया जा सकता है । ऐसे में बीजेपी का दावा है कि सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है । बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि झारखंड में कल्पना की ताजपोशी कराई जाएगी ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर