रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनता की मांग पर कल 23 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाईन, रायपुर में प्रातः 11 से अपरान्ह 1 बजे के मध्य ओपन हाउस होगा।

इस समयावधि में मुख्यमंत्री से भेंट हेतु पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी। गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है, वहीं कल पूरे प्रदेश से पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे। इसे देखते हुए हाउस की व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, वहीं लोगों को प्रवेश में कोई दिक्कत न हो इसके इंतजाम भी किये जा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…