0 पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा भाजपा-कांग्रेस की सांठगांठ, 0 सीएम भूपेश को दिल्ली मॉडल देखने का दिया न्यौता

विशेष संवादाता रायपुर,
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोलिटिकल ड्रीम मेक इंडिया नंबर-1 से प्रदेश को वाकिफ कराने प्रदेश प्रभारी संजीव झा पहुंचे हैं। वे पांच दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों का सघन दौरा कर ,कार्यकर्ता सम्मेलन, पार्टी प्रवेश व संगठन विस्तार और फंड रेजिंग पर फोकस करेंगे। छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए काफी संभावना देखते हुए श्री झा ने कई अहम बातें कही हैं। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर आपसी सांठगांठ का आरोप भी लगाया है। आम आदमी पार्टी की विचारधारा और पार्टी सुप्रीमो श्री केजरीवाल के देश को मजबूत बनाने के लिए मेक इंडिया नंबर-1 के कॉन्सेप्ट को भी समझाया। भाजपा-काँग्रेस के आपसी सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी, ईडी और आईटी रेड की हकीकत और रकम पर भी तंज कैसा। उन्होंने बताया कि वे पांच दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों का सघन दौरा कर ,कार्यकर्ता सम्मेलन, पार्टी प्रवेश व संगठन विस्तार और फंड रेजिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत देश बनाना अब हमारा मिशन है। आइए, मिलकर भारत को नंबर-1 बनाते हैं। इसके लिए हमें देश में सबको अच्छी और निःशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देनी होंगी। हर युवा को रोजगार, हर महिला को सम्मान व सुरक्षा और किसानों को फसल का पूरा दाम देना होगा। हमें ये पांच चीजें सुनिश्चित करनी पड़ेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली आने का न्योता दिया ताकि वे वहां की शिक्षा का स्टार और आप पार्टी की योजना देखें और प्रदेश में लागु करें। जयंत गायधने प्रदेश मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने कहा कि मिशन-2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार देकर ही दम लेंगे।

आप की 5 नसीहतें दोहराए

  1. देश में सबको अच्छी और मुफ्त शिक्षा देनी होगी।
  2. सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देनी होगी।
  3. बेरोजगारों के लिए लिए रोजगार की व्यवस्था करनी होगी।
  4. महिलाओं का सम्मान करने के साथ सुरक्षा उपलब्ध करानी होगी।
  5. किसानों की आय बढ़ानी होगी।
    यह है पार्टी का प्रदेश में 5 दिनी प्रोग्राम
    23rd अगस्त से 27th अगस्त22 तक
    23 अगस्त को कोरबा प्रवास
    24 अगस्त को जांजगीर चांपा प्रवास
    25 अगस्त को रायगढ़ प्रवास
    26अगस्त को पत्थलगांव प्रवास
    27अगस्त को सूरजपुर प्रवास

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर