0 बच्चे घर में कैद, सिविल लाइन एरिया के रहवासी पिंजरे में बंद

विशेष संवादाता, रायपुर
भाजपा ने हल्ला बोल का नारा देकर सीएम हाउस घेरने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं भाजपाइयों से सीएम एरिया को सुरक्षित करने के चक्कर में पुलिस ने सिविल लाइन के रहवासियों को बेरिकेडनुमा पिंजरे में कैद करके रख दिया है। वीआईपी इलाके में नामचीन निजी स्कूलों के छात्र शिक्षा से एक दिन वंचित रह गए । सबसे गंभीर बात आपातकालीन चिकत्सा सेवा से दूर होने की रही। पूरा सिविल लाइन एरिया तो सील कर दिया गया है। घड़ी चौक, जलविहार कॉलोनी, शास्त्री बाजार से मोती बाग प्रेस क्लब, धरना स्थल से बुढ़ापारा और कालबाड़ी क्षेत्र ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाबर बंगला से अहमदजी कॉलोनी वा नेताजी स्टेडियम भी बंद रहने से शहर की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह कहना गलत नहीं होगा की भाजपा के हल्ला बोल से बच्चे स्कूल से तो जनता इमरजेंसी मेडिकल फेसेलिटिज से मरहूम थी।

ऑनलाइन पढ़ाई भी नही हुई

आधा दर्जन नामचीन पब्लिक स्कूल और निजी स्कूल ने ऐन हल्ला बोल से 24 घंटे पहले स्कूल बंद का निर्णय लिया। बंद और बेरिकेड के दायरे वाले इलाकों में बच्चे, बूढ़े और काम करने वाले कैद होकर रह गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर