नई दिल्ली। केंन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने सरकार की एक अहम योजना के बारे में जानकारी दी। लोक सभा में गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। यानी हाईवे पर अब टोल प्लाजा की संख्या सीमित होगी और लोगों को बार-बार टोल चुकाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि 60 किलोमीटर के अंदर सिर्फ एक ही टोल नाका रहे। इसके बीच में जितने भी टोल प्लाजा होंगे सभी को बंद कर दिया जायेगा।

स्थानीय लोगों को जारी किया जायेगा पास

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान के मुताबिक अगले 3 महीने में 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक टोल प्लाजा ही होगा। वहीं टोल प्लाजा के करीब रहने वाले लोगों को टोल नहीं चुकाना होगा स्थानीय लोगों का पास जारी किया जायेगा। सरकार की नई योजना से टोल प्लाजा के करीब रहने वालों को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इस संदर्भ में, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के एक प्रसिद्ध उद्धरण का जिक्र किया कि अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं क्योंकि अमेरिका समृद्ध है, बल्कि अमेरिका समृद्ध है क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर