अवैध शराब तस्करी पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। राजधानी की आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य की 21 पेटी विदेशी शराब गोवा व्हिस्की (189 लीटर) के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।

दरअसल आबकारी विभाग को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में अवैध शराब की भारी मात्रा के साथ हैं। जिसकी जाँच के दौरान उन्हें एक स्विफ्ट डिज़ायर कार में तीन लोगो को भारी मात्रा में शराब के साथ पाया। आरोपियों के पास से 21 पेटी अवैध शराब कीमती 12 लाख रूपए और 1 स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों अमित जायसवाल, संजीत कुमार, चरणजीत सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36, 34( 1),34(2),59(क) के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर