टीआरपी डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना तय हुआ है। वहीं, वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी।

ऐसी जानकारी आ रही है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग से पहले महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चौहान ने बगावती तेवर दिखाए थे। उन्हों ने स्पष्ट कहा था कि कांग्रेस में कठपुतली अध्यक्ष बनाने की तैयारी है। ऐसा होता है तो पार्टी बर्बाद हो जाएगी।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद जानकारी दी कि CWC ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की और अंतिम कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर