TRPDESK : क्रिकेट के मैदान में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हों तो फैंस का उत्साह चरमसीमा पर रहता है। सभी की निगाहें खिलाडियों के प्रदर्शन पर टिकी रहती हैं। वहीं आज दुबई स्टेडियम में ”भारत Vs पाकिस्तान” के क्रिकेट टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। लंबे इंजार के बाद होने वाले इस मैच के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव शो स्टार नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

लंबे इंतजार के बाद दोनों देशों के बीच यह महामुकबला होने वाला है। पिछली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप के दौरान अक्टूबर 2021 में एक दूसरे से आमना सामना किया था। उस वक्त टीम इण्डिया के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली की कप्तानी थी और टीम को 10 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की टीम को हराकर हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। एशिया कप के फाइनल साल 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। उससे पहले 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप जीता था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर