कर्मचारी संघ की हड़ताल

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि 22 अगस्त से जारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल आज समाप्त हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेडरेशन के पदाधिकारियों की कुछ ही देर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात करने वाले हैं।

इस मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा लगभग तय मानी जा रही है। बता दें कि हड़ताली पक्ष और प्रशासन दोनों की कोशिश यही रहेगी कि यह हड़ताल समाप्त हो जाए। बता दें कि 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर कर्मचारी संघों की हड़ताल जारी है जिसमें 105 से अधिक कर्मचारी संगठनों के सदस्य शामिल हैं। उनका कहना है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर उन्हें गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।

वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि राज्य सरकार 22 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारी और अधिकारियों को दे रही हैं। राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को 6% महंगाई भत्ता कम दिया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर