टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया है। दो दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रविवार को डूबे सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल से चर्चा की थी।

रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग रमदहा वाटर फॉल में डूब गए थे। रविवार को ही तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया था। जिसमें एक युवती को जिंदा बचा लिया गया। बाकी लोगों को गोताखोर देर तक तलाशते रहे। काफी देर तक कुछ पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया।
सुबह 6 बजे से रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। जिसके बाद दो लड़कियों और एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतकों में एक लड़की नाबालिग है। सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया है।
मृतकों के नाम
- हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
- रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
- ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
- श्वेता, 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
- श्रद्धा, 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
- अभय सिंह, 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…