Supreme Court: यूयू ललित सिर्फ 75 दिन रहेंगे चीफ जस्टिस! पद संभालते ही 900 याचिकाओं को किया सूचीबद्ध
Supreme Court: यूयू ललित सिर्फ 75 दिन रहेंगे चीफ जस्टिस! पद संभालते ही 900 याचिकाओं को किया सूचीबद्ध

नई दिल्ली। सोमवार को अदालत में अपने पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने 900 से अधिक याचिकाओं को सूचीबद्ध करके एक प्रभावशाली प्रदर्शन निर्धारित किया है। इन याचिकाओं में कर्नाटक हिजाब विवाद, केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत, गौतम नवलखा समेत कई मामले शामिल हैं।

बता दें कि जस्टिस यूयू ललित का सीजेआई के तौर पर सोमवार को पहला कार्य दिवस है। उन्होंने शनिवार को देश के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन शनिवार और रविवार को न्यायालय में कामकाज नहीं होता है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, अदालत कक्ष संख्या एक में सोमवार को सीजेआई ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट पीठ शामिल होंगे।

साथ ही यह भी बता दें 1985 में उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की और फिर वो साल 1986 में दिल्ली आ गए थे। यूयू ललित कई अहम मामलों की सुनवाई कर चुके हैं। सीजेआई के रूप में जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा। आइए जानते हैं उन सीजेआई को जो 100 दिन भी अपने पद पर नहीं रहे।

Trusted by https://ethereumcode.net