कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस से पहले बदले जाएंगे आईएएस, और भी हैं कतार में
कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस से पहले बदले जाएंगे आईएएस, और भी हैं कतार में

0 153 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे

विशेष संवादाता, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 153 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 85 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के 296 कार्यों का भूमिपूजन और 67 करोड़ 85 लाख 99 हजार रूपए की लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा विभाग अंतर्गत 105 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 73 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 81 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 82 लाख रुपए, सहकारिता विभाग अंतर्गत 32 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 39 विकास कार्यों के लिए 20 करोड 73 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15 विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 12 विकास कार्यों के लिए 21 करोड़ 69 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 6 विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 68 लाख रूपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ 40 लाख रुपए का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्याेें के लिए 37 लाख रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 4 विकास कार्यों के लिए 28 लाख रुपए, लोक निर्माण सेतु विभाग अंतर्गत 3 विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 95 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 34 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अंतर्गत एक विकास कार्य के लिए 41 करोड़ 38 लाख रुपए का लोकार्पण करेंगे। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम,रोड शो में शामिल होंगे।