धर्मेंद्र गर्ग

विशेष संवादाता, रायपुर। राज्य के सीनियर पुलिस ऑफिसर के वीआरएस ले लेने से महकमे में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2007 बैच के आईपीएस धर्मेंद्र गर्ग के यूं इस्तीफा देने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताते हैं कि भारत सर्कार से उनके इस्तीफे को अप्रूवल मिलने के बाद राज्य सर्कार ने भी उनके इस्तीफे को मंज़ूर कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के अफसर हैं। साल 2007 में प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। कुछ दिनों के लिए वे बेमेतरा के एसपी रहे। इससे पहले रायपुर में सीएसपी, बिलासपुर में एडिशनल एसपी। राजभवन में कुछ समय एडीसी रहे। उसके अलावा उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली।

उन्होंने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताया है। उनके पास ट्रेनिंग के साथ ही पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था। गर्ग रायपुर के रहने वाले थे। उनके रिटायरमेंट में करीब छह साल बचे थे। बताते हैं, उन्होंने तीन महीने पहले वीआरएस की नोटिस दी थी। भारत सरकार से अप्रूवल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आज उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर