बड़ी खबर

रायपुर। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के स्थान पर अब नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में वन विभाग की सचिव आर. संगीता ने वन महकमे के सभी एचओडी को लिखा है कि लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के कारण जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि कार्य प्रभावित होने की सूरत में इन कर्मचारियों की वापसी का इंतजार न करते हुए नए कर्मचारियों से काम लिया जाए। इसके लिए जहां जहां अनुमति की आवश्यकता हो, उसकी प्रक्रिया शुरू की जाए।

आपको बता दें कि पिछले 29 दिनों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि उन्हें मानदेय नहीं दिया जाता है, बल्कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर से वेतन भुगतान किया जाता है।

कर्मचारी संघ की मांग है कि वन विभाग के 6500 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।