रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के दुर्ग जिले में ऐसे 4 संदिग्ध मामले मिले हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि मवेशियों में होने वाले लंपी रोग की रोकथाम के लिए सीमाओं पर जांच जारी है।

पशुओं में लंपी चर्म रोग का मामला राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों में सामने आते ही छत्तीसगढ़ में पशुओं को उससे बचाने के लिए संचालक (पशु चिकित्सा सेवाएं) ने पिछले माह ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे। मगर अब दुर्ग जिले में संदिग्ध मामले के आने से पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है।
दुर्ग जिले में मिले संदिग्ध मामले में एक पशु को देख रेख में रखा गया है। मगर अब भी 3 पशु शहर की सड़कों पर भटक रहे हैं। जिसके कारण अन्य मवेशियों में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। विशेषतौर पर प्रदेश के गौठानों में खास सावधानी बरती जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…