टीआरपी डेस्क
न्यायिक इतिहास में अपनी तरह की पहली घटना जबलपुर हाई कोर्ट में हुई है। खबर आ रही है कि एक जज की कथित टिपण्णी से आहत एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर लिया है। इस खबर के बाद साथी वकीलों ने कोर्ट बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया है। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की सुचना के बाद एसटीएफ ने हाईकोर्ट में मोर्चाबंदी कर लिया है। इधर नाराज़ वकील धरने पर बैठ गए हैं।


जानकारी के मुताबिक जबलपुर हाईकोर्ट वकील अनुराग साहू ने जमानत आवेदन सुनवाई के दौरान, जस्टिस संजयद्विवेदी द्वारा विपरीत टिप्पणी किए जाने के बाद आत्महत्या कर लिया। साथी वकील लाश लेकर हाईकोर्ट पहुंचे तो जज नहीं मिले। तब गुस्साए वकीलों ने चीफ जस्टिस कोर्ट में हंगामा शुरू कर दिया। सोशल मिडिया में इस हंगामे की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इसमें कितनी सच्चाई है और असल में मामला क्या है इसका औपचारिक और अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।