
विशेष संवादाता, रायपुर
घर के चप्पे चप्पे में वर्दीधारी सशस्त्र जवान तैनात थे, पूरा घर एक गहरे सन्नाटे में डूबा हुआ था, ईडी के जांच अधिकारी घर के हर कोने की तलाशी में सभी संदिग्ध वस्तुओं को परखने में लगे थे…लेकिन इन सब से बेफिक्र एक बुज़ुर्ग अपनी दिनचर्या के मुताबिक शांत भाव से पूजा करती रही… .

यह नज़ारा था कारोबारी और कांग्रेसी नेता सूर्यकांत तिवारी के घर का। सुबह से ही पूरा घर ईडी के शिकंजे में था तभी कारोबारी की मां हाथों में हल्दी-कुमकुम और जलहरी लेकर बहार आईं, शांति से वे तुलसी की पूजा करने के बाद घर के बाहर लगे पीपल पर हमेशा की तरह वे जल चढने जैसे ही आगे बढ़ीं तो मानों जांच टीम में हड़कंप मच गया और सीआरपीएफ महिला और पुरुष जवान उनके पीछे दौड़ पड़े।
देखें वीडियो
ईडी के अधिकारी भी बाहर आकर उनकी पूजा को संदेह भरी नज़र से देखे और मानों जांच अफसरों जवानों की घबराहट भांपकर अपनी पूजा पूरी कर बुज़ुर्ग ख़ामोशी से अंदर चली गईं। जब तस्दीक की गई तो वहीँ के लोगों ने उन्हें सूर्यकांत की मां बताया।