मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन

टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो चुकी है। हिंदी भाषा में एमबीबीएस की किताबों का विमोचन हो भी गया है। बता दें कि इस बीच सोशल मीडिया पर RX की जगह ‘श्री हरि’ लिखा मेडिकल पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डॉक्टरों से हिंदी में प्रिस्क्रिप्शन लिखने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि आप Rx की जगह पर श्री हरि लिखें और Crocin की जगह क्रोसिन लिखेष सीएम शिवराज सिंह की अपील के बाद, सतना जिले के कोटर पीएसची में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर द्वारा लिखा गया एक पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह पर्चा सतना जिले के कोटर पीएसची में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश सिंह ने लिखा है। डॉ. सर्वेश के मुताबिक, पेट दर्द से पीड़ित यह पहली पेशेंट थीं, जो सोमवार को पीएचसी उपचार के लिए पहुंची थीं। उन्हीं की ओपीडी पर्ची पर हिन्दी में दवाइयां लिखी गईं। वायरल हो रहे इस पर्चे में आप देख सकते हैं कि मेडिकल ऑफिसर ने पूरी केस हिस्ट्री भी हिन्दी में ही लिखी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर