
विशेष संवादाता, रायपुर
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संभाग प्रभारियों व विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव और परिणाम को लेकर कटाक्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने तंज कस्ते हुए नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को खड़ाऊ कहा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की बजाये कांग्रेस में चल रहे परिवारवाद के प्रभाव के चलते अध्यक्ष नहीं खड़ाऊ बताया है।
श्री चंदेल ने कहा खड़गे जी का निर्वाचन न देश के लिहाज से फायदेमंद है और न राज्य के हिसाब से। जिस पार्टी के वो अध्यक्ष बने है वो तो डूबता हुआ जहाज है उससे लोग कूद कूद के भाग रहे हैं। जो पर्टी खुद डूबने के कगार पे है न उसका कोई भविष्य है न ही उसके अध्यक्ष का तो इसलिए खड़गे जी के विषय पर बात कर के कोई फायदा नहीं है। वैसे भी खड़गे जी भले ही अध्यक्ष बन जाये पर वो परिवारवाद के लिए खड़ाऊ ही रहेंगे। उनके कहने का मतलब था सिर्फ नाम के अध्यक्ष रहेंगे निर्णय गाँधी-नेहरू परिवार लेगा।
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि जिस आदमी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना था वो आदमी जिम्मेदारी से भाग रहा है और वो पूरी जिम्मेदारी से हट के एक 80 साल वृद्ध जो आपने कार्यालय से कम निकलते है को अध्यक्ष बना देते हैं । भगवान ही मालिक है कांग्रेस पार्टी का। कांग्रेस के चुनाव पर रमन सिंह में कहा चुनाव तो अच्छे ही हुए है उसमें कही कोई दिक्कत नही है ठीक है कोई दिक्कत नहीं हम बधाई देते हैं।