टीआरपी डेस्क

केंद्र सरकार ने भारतीय व्यापार प्रोत्साहन संगठन (आईटीपीओ) में सीएमडी की नियुक्ति को रोल बैक किया है। इस पद पर पूर्व में छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया था।
उन्होंने 1 अक्टूबर से काम भी शुरू कर दिया था। और आज बदली स्थितियों में उनकी जगह कर्नाटक कैडर के रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को नया सीएमडी नियुक्त किया है।
1985 बैच के आईएएस खरोला इस समय नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के चेयरमैन हैं। अब वह इसके अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। खरोला अगले कुछ दिनों में होने वाले जी-20 समिट के अगुवा होंगे। यह बदलाव दिल्ली में आईएएस लॉबी में चल रही खींचतान का नतीजा बताया गया है।