इटावा । उत्तर प्रदेश में आज सुबह कंटेनर और बस में जोरदार टक्कर होने से बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से दिवाली की खुशी मातम में तबदील हो गई। यह हृदयविदारक घटना इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुई। जिसमें एक कंटेनर और एक डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। इस घटना में 42 बस यात्री घायल हो गए।

सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी घायलों को पर्याप्त सहायता और उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी, तभी हादसा हुआ। बस में 60 यात्री सवार थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रेया 7, हामिद अली 35, सुमेर सिंह गुज्जर 52 और सोनू चतुर्वेदी 32 के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।