रायपुर। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट ने 12 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट रूम से बाहर आकर सूर्यकांत ने मीडिया के सामने कहा कि उनकी जान को खतरा है। साथ ही उन्होंने यह भी बयान दिया कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब तक कहां था मुझे किससे जान का खतरा है वह आगे बताऊंगा।

मैंने कोई अपराध नहीं किया है, मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं, जल्द ही सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं मीडिया के समक्ष सूर्यकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि ईडी ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया है। इसलिए उन्हें फरार कहना गलत है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि सूर्यकांत को जान का खतरा है। पहले भी दस्तावेजी तौर पर न्यायालय और पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है।

रामाकांत मिश्रा डिप्टी सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी आज सरेंडर कर रहे हैं , 12 दिन का रिमाण्ड ईडी को दिया गया है, आगे पूछताछ की जाएगी।