रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का आयोजन 1 से 3 नवंबर तक किया जा रहा है। राज्य में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का यह तीसरा आयोजन है। महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। (tribes in Chhattisgarh)

आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने रसिया और न्यूजीलैंड के कलाकार रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे है। जहां खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उनका स्वागत किया। बता दे कि बाहर से आए कलाकारों ने ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का नारा भी लगाया। कलाकारों ने जय जोहार करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की आज दो देशों के कलाकार रायपुर पहुंचे हैं। कलाकारों में काफी उत्साह है। देश और विदेश की खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे और खासा उत्साह इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में देखने को मिल रहा है।

जाने कब आ रही है टीम