राजधानी में फिर से लॉकडाउन! वायु प्रदूषण सभी आए स्मोकर की कैटगरी में, दिन भर में ले रहे हैं 20 से 24 सिगरेट के बराबर का धुआं

भारी प्रदूषण के कारण जहरीली हुई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दोनों भारी प्रदूषण की चपेट में है । दिल्ली की आबोहवा अब इतनी खराब हो गई है कि लोगों को खुली हवा में सांस लेना किसी गंभीर बीमारी को आमंत्रण देने जैसा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा इस दिवाली पटाखे फोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाए गए थे, इसके बाद भी प्रदूषण में  कमी नहीं आई और प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता ही रहा है।  दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में आज हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग  ने कहा कि आज सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।