CG News : भारतरत्न इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आज किया जा रहा आयोजन
CG News : भारतरत्न इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आज किया जा रहा आयोजन

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

कुछ ही देर में किया जाएगा प्रदर्शनी का उद्घाटन

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सवेरे साढ़े 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकन के लिए यह छायाचित्र प्रदर्शनी खुली रहेगी। लोग इस समयावधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीयइंदिरा गांधी और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे।

Trusted by https://ethereumcode.net