शेयर बाजार में चौथे दिन रही तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 61 हजार अंक के पार

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार मंगलवार को चौथे दिन तेजी के साथ नौ महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। रुपये में सुधार और लगातार विदेशी फंड के प्रवाह ने बाजार में सकारात्मक कारोबार को बढ़ावा दिया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 61,121.35 पर बंद हुआ।

इस साल 17 जनवरी के बाद पहली बार 61,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 133.20 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 18,145.40 पर बंद हुआ।

ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के बात करें तो एनटीपीसी 5 प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। इसके बाद पावरग्रिड, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। आज केवल चार शेयरों में घाटा हुआ- एक्सिस बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में 55.1 से बढ़कर अक्टूबर में 55.3 हो गया। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा। इस साल अक्टूबर में जीएसटी संग्रह में 16.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 1.30 लाख करोड़ रुपये थी।

मजबूत हुआ रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 82.71 पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.74 पर खुला और इसने 82.59 का उच्च और 82.79 का निचला स्तर देखा। घरेलू इक्विटी में सकारात्मक रुख के बीच यह अंततः डॉलर के मुकाबले 82.71 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 10 पैसे की वृद्धि है।

सोमवार को रुपया 34 पैसे गिरकर 82.81 पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.49 प्रतिशत फिसलकर 110.98 पर आ गया।