IND vs BAN, T20 World Cup, LIVE Score: आज भारत और बांग्लादेश के बिच मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद आज बांग्लादेश का सामना करने उतरी है। बांग्लादेश टॉस जित गयी है। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत को अगर अगले राउंड में जगह बनानी है तो उसके लिए आज जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो में जीत मिली है। अगर आज भारत जीत हासिल नहीं कर पाई तो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब हल असन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शाकिब ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमें नहीं पता कि इस पिच पर अच्छा स्कोर क्या होगा। इस फॉर्मेट में हर मैच जरूरी है। हम अपनी इसी टीम के साथ काफी समय से खेल रहे हैं। हमें अच्छा खेलते रहने की जरूरत है।’