कल (2 नवंबर) टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बिच मैच खेला गया है। मैच में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया। एडिलेड में बारिश से प्रभावित यह मैच काफी रोमांचक हो गया था। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहान का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। नुरुल ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया है।

मैच हारने के बाद नूरुल हसन ने कहा कि भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने ‘फर्जी फील्डिंग’ की थी जिस पर फील्ड अंपायरों ने कार्यवाई नहीं की। बांग्लादेश के स्टार ने दावा किया कि कोहली ने गेंद फेंकने के लिए एक नाटक करने के बावजूद फील्ड अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस तरह की झूठी फील्डिंग के लिए बांग्लादेश को 5 रन की पेनल्टी मिलनी चाहिए थी।

आईसीसी का नियम क्या कहता है?
आईसीसी के अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 के तहत बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।