BJP's challenge - भानुप्रतापपुर उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जमानत जप्त
BJP's challenge - भानुप्रतापपुर उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जमानत जप्त

विशेष संवादाता, रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग यहां 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु करेगा। नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी जबकि नाम वापसी 21 नवंबर तक ले सकेंगे। 5 दिसंबर को मतदान होगा तथा 8 दिसंबर को मतणगना होगी। लेकिन इससे पूर्व ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी ने उपचुनाव में भानुप्रतापपुर से कांग्रेस की करारी हार और जमानत तक जब्त होने का दवा किया है।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी तथा छत्तीसगढ़ राज्य के भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी जबकि नाम वापसी 21 नवंबर तक ले सकेंगे। 5 दिसंबर को मतदान होगा तथा 8 दिसंबर को मतणगना होगी।